Responsibility of students
1. Group of students (class 12)- This is a golden period for the students who have already given their board exams and are waiting for results. You have already completed your whole syllabus. If you wish to be appeared in any competitive exams (specially Engineering/ Medical) then you need to revise the respective syllabus at your home. Their parents are available at home for giving him a proper guidance. You can also take help from the teachers through internet. Other students can also help the needy students in their neighbourhood or they can do self study as per their choice.
2. Group of students (class 10, 11): You must be focussed to the syllabus for the next academic year and try to understand the same through your self study. If necessary, then must take help or guidance from the parents and the respective teachers. In this COVID- 19 era, your self study will decide your future.
3. Group of students (class 8): You can also proceed with your self study and give sometimes to your own hobbies.
Responsibility of teachers
It’s a time to keep your patience at the highest level. You need to take care of yourself and try to do something for the sake of the interest of students by using Internet and social media platforms. This will be very helpful for the society and to make yourself ideal for the different groups of teachers and students.
As per my knowledge, there are many good teachers are giving their priceless support in this direction.
Being a Math’s teacher, I would like to inform you all that I have created different whatsapp groups MATH’S PLANET for the students of different classes in which around 300 students are added in different groups from India and abroad. In that groups any student can ask their doubts (in Math) and try to solve and share the doubts asked by other members of the group. To add yourself to the group, you must share your name, class and Board by whatsapp (9967858681) or email: mathsplanet812@gmail.com or can share at facebook page id:@mathsplanet712.
Responsibility of Parents:
In this time of difficulties, your responsibility increased at a maximum level. You have to keep your eyes on the education and health at all members in your home and the respective teachers. Without helping each other, we cannot cross over the difficulties (which will come after corona) .
Thank you so much.
कोरोना विषाणु जनित (COVID-१९) संक्रमण काल खण्ड में एक विद्यार्थी (वर्ग ८ से वर्ग १२), शिक्षक और अभिभावक का दायित्व
विद्यार्थियों का दायित्व
1. विद्यार्थी समूह (वर्ग- १२) - जिन्होंने अपनी बोर्ड परीक्षाएँ दे दी हैं और परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं- उनके स्वाध्याय के लिए यह एक स्वर्णिम समय है। आपने अपने पूरा पाठ्यक्रम पहले ही पूरा कर लिया होगा। अगर आगे उन्हें कोई प्रतियोगिता परीक्षा (विशेषतः Engineering/ medical ) देनी है वो तत्संबंधित पाठ्यक्रम की पुनरवृत्ति अपने घर पर कर सकते हैं। उन्हें इस समय उचित मार्गदर्शन हेतु अभिभावक घर पर उपलब्ध होंगे। शिक्षकों से यथयोग्य सहायता internet के माध्यम से ले सकते हैं। अन्य विद्यार्थी स्वाध्याय अथवा अपने घर या पड़ोस में ज़रूरत मंद छात्रों की यथासंभव सहायता कर सकते हैं।
2. विद्यार्थी समूह (१०-११) - आप अपने अगले पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए स्वाध्याय करें। आवश्यक होने पर अपने अभिभावक व शिक्षकों से मदद अवश्य लें। इस कोरोना संक्रमण काल में आपका स्वाध्याय ही आपके भविष्य का निर्धारण करेगा।
3. विद्यार्थी समूह (८, ९)- अगले पाठ्यक्रम को धीरे धीरे आगे बढ़ाने के साथ ही आप थोड़ा समय अपने अभिरुचि (hobbies) के लिए भी निकाल सकते हैं।
2. विद्यार्थी समूह (१०-११) - आप अपने अगले पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए स्वाध्याय करें। आवश्यक होने पर अपने अभिभावक व शिक्षकों से मदद अवश्य लें। इस कोरोना संक्रमण काल में आपका स्वाध्याय ही आपके भविष्य का निर्धारण करेगा।
3. विद्यार्थी समूह (८, ९)- अगले पाठ्यक्रम को धीरे धीरे आगे बढ़ाने के साथ ही आप थोड़ा समय अपने अभिरुचि (hobbies) के लिए भी निकाल सकते हैं।
शिक्षकों का दायित्व
यह संक्रमण काल एक शिक्षक के लिए धैर्य रखने का समय है। अपने आप को सम्भालते हुए विद्यार्थियों में सीखने की ललक को विकसित करने हेतु internet के माध्यम से social माध्यमों का उपयोग करते हुए आप जो भी कर सकते हैं.. वो ज़रूर करें । आपका यह योगदान समाज के लिए उपयोगी तो होगा ही आप विभिन्न शिक्षक व छात्र समूहों के लिए आदर्श बनेंगे।
जहाँ तक मेरी जानकारी है, बहुत सारे योग्य शिक्षक इस दिशा में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं।
एक गणित शिक्षक होने के कारण सूचित करना चाहूँगा कि मैंने सभी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए अलग अलग whatsapp समूह MATH’S PLANET बनाया हुआ है जिसमें देश भर के क़रीब ३०० विद्यार्थी जुड़े हुए हैं, उसमें कोई भी विद्यार्थी अपने doubt साझा कर सकते हैं और अन्य सदस्यों के doubts को भी सुलझाने की कोशिश कर सकते हैं। समूह से जुड़ने के लिए आप अपना नाम, वर्ग, board मुझे whatsapp (9967858681 नम्बर) या email: mathsplanet812@gmail.com पर कर सकते हैं या facebook id @mathsplanet712 के द्वारा भेज सकते हैं।
अभिभावकों का दायित्व
संकट की इस घड़ी में मेरी समझ में आपका दायित्व सबसे ज़्यादा हो गया है। एक ओर आपको अपने घरों में विद्यार्थियों के शिक्षा, स्वास्थ्य पर नजर रखनी है तो वहीं दूसरी ओर आपको उनके शिक्षकों का भी ख्याल रखना है।
पारस्परिक सहयोग के बिना इस संकट से बाहर कई दूसरे संकट (जो अभी अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं ) से पार नहीं पाया जा सकता है।
धन्यवाद!!!
Very nice and informative article.
ReplyDeleteThanks !!
Delete